न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और धोखाधड़ी के आरोपी कोलकाता के 24 परगना के थाना तिलजता कुश्तिया रोड के रहने वाले एसके असगर को गिरफ्तार कर लिया है। एसके असगर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराई और इसके बाद जेल भेज दिया। पुलिस एसके असगर की पिछले साल जनवरी से तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ पिछले साल 21 जनवरी को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ था।
परसुडीह थाना क्षेत्र के गणेश पथ के रहने वाले व्यक्ति से मारपीट कर छीन लिए रुपए, प्राथमिकी दर्ज
परसुडीह थाना क्षेत्र के गणेश पथ के रहने वाले वीरेंद्र साव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। मारपीट कर उनके पास रखे रुपए भी छीन लिए गए हैं। इस मामले में वीरेंद्र साव के आवेदन पर पुलिस ने गुरुवार को हरेराम यादव ,रामचंद्र यादव, चंदन यादव, सोनू यादव और रंजन यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने क्रास केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले के आरोपी हरेराम यादव के आवेदन पर वीरेंद्र साहू और रानू यादव के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों मामलों की छानबीन कर रही है।
गोलमुरी चौक पर कार से टक्कर मार कर जख्मी करने के मामले में ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज
गोलमुरी चौक पर कार से टक्कर मार कर जख्मी करने के मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। यह हादसा 22 मार्च को हुआ था। इस हादसे में दाई गुट्टू की निधि कुमारी के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात कार के ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बिजली विभाग के जेई ने चूना शाह कॉलोनी में छापामारी कर 3 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, प्राथमिकी दर्ज
बिजली विभाग के जेई ने चूना शाह कॉलोनी में छापामारी कर 3 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। जेई सुरेश प्रसाद चौधरी के आवेदन पर पुलिस ने चूना शाह कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद मुर्तजा, मोहम्मद युसूफ और मोहम्मद मुस्ताक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बारहद्वारी में विवाहिता को दहेज के लिए किया गया प्रताड़ित, पति समेत ससुरालियों पर प्राथमिकी दर्ज
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया है। इस मामले में पुलिस ने विवाहिता मौसमी बाला के आवेदन पर उनके पति सोमनाथ बाला, ससुर गोवर्धन बाला और सास अंजली बाला के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सभी आरोपी देव नगर के न्यू बाराद्वारी इलाके के यूनाइटेड हाईटेक टावर के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बिजली विभाग के जेई ने गोविंदपुर इलाके में छापामारी कर 6 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, प्राथमिकी दर्ज
बिजली विभाग के जेई ने गोविंदपुरी इलाके में छापामारी कर 6 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। इस मामले में बिजली विभाग के जेई के आवेदन पर पुलिस ने महेश्वर जाना, रंजीत महतो, परितोष महतो, सिजा महतो, बंकेश्वर महतो और सनत कर्मकार के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से स्लैग रोड के युवक की बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से विवेक कुमार चौधरी की बाइक चोरी चली गई है। विवेक कुमार चौधरी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू सीताराम डेरा स्लैग रोड के रहने वाले हैं। गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मानगो के दाईगुट्टू की रहने वाली विवाहिता को ससुराल में दहेज के लिए किया गया प्रताड़ित, हुआ जानलेवा हमला
मानगो थाना क्षेत्र के दाई गुड्डू की रहने वाली बबीता साहू को उसके ससुराल में प्रताड़ित किया गया। उस पर जानलेवा हमला किया गया और मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। ससुराल के लोग बबीता से दहेज लाने की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में बबीता साहू के आवेदन पर पुलिस ने गुरुवार को धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ चौक बाजार के रहने वाले उसके पति राहुल कुमार, ससुर दयाल साहू, सास पूनम देवी और राहुल के भाई रोहित कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।