न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : मानगो में गुरुवार को कार्यपालक अधिकारी दीपक सहाय के निर्देश पर नगर प्रबंधक निशांत कुमार और राहुल कुमार ने डस्टबिन की जांच का अभियान चलाया। इस दौरान मानगो चौक पर स्थित बृजवासी मिष्ठान भंडार के अलावा शालीमार स्वीट, मिस्टी व पिंकी होटल आदि दुकानों में डस्टबिन की जांच की गई। जिन दुकानों में गीला और सूखा कचरा रखने के लिए दो तरह की डस्टबिन नहीं मिली। उनसे जुर्माना वसूला गया। कुल 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया और दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वह हर हाल में डस्टबिन रखें।