न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 5 में मंगलवार को जमीन खाली कराने गए मानगो नगर निगम के ठेकेदार पर हमला कर दिया गया। उसकी जेसीबी क्षतिग्रस्त कर दी। लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। आक्रोश देख कर ठेकेदार को वापस लौटना पड़ा। शंकोसाई रोड नंबर 5 के रहने वाले विकास दास ने बताया कि वह जमीन उनकी है। 1950 से जमीन पर वह लोग रह रहे हैं। जमीन उनके दादा मंगल हो के नाम पर है। 1959 का खतियान है। इसके बावजूद मानगो नगर निगम से सरकारी जमीन बता रहा है। इससे पहले नगर निगम ने जमीन पर बनी बाउंड्री तोड़ दी थी। मामला कोर्ट में चल रहा है। डीसी ऑफिस में भी कागजात जमा कराया गया है। इसके बावजूद मानगो नगर निगम से आदेश लेकर ठेकेदार जेसीबी मशीन लेकर जमीन पर पहुंचकर काम शुरू करने जा रहा था। इसे रोका गया। मामले की शिकायत उलीडीह थाने पर की गई। लेकिन पुलिस ने बात नहीं सुनी। लोगों का आरोप है कि जमीन पर जेसीबी लगाकर गड्ढा किया जा रहा था।