Home > Crime > जमशेदपुर : मुसाबनी के तूमांगकोचा टोला में भाई की हत्या करने के आरोपी रूईदास सबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साकची में एसएसपी ने दी जानकारी+ वीडियो

जमशेदपुर : मुसाबनी के तूमांगकोचा टोला में भाई की हत्या करने के आरोपी रूईदास सबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साकची में एसएसपी ने दी जानकारी+ वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मुसाबनी थाना क्षेत्र के पाथरगोड़ा गांव के तुमांगटोला में 11 जुलाई को रूबा सबर की हत्या कर दी गई थी। रूबा सबर के सर के पीछे घातक चोट लगी थी। इसी के चलते उसकी मौत हुई थी। इस मामले में रूबा सबर की पत्नी मालती सबर के आवेदन पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि रूबा सबर का उसके भाई रूईदास सबर से अक्सर झगड़ा होता था। इस पर पुलिस ने रूईदास सबर को पकड़ा। तो उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। इससे पुलिस का शक गहरा गया और पूछताछ में रूईदास सबर ने अपने भाई रूबा सबर की हत्या की बात स्वीकार कर ली। रूईदास सबर ने बताया कि गांव के निरंजन सबर के श्राद्ध कर्म में मीट बनाने को लेकर उसका रूबा सबर से झगड़ा हो गया था। तभी उसने रूबा सबर की हत्या कर दी थी। उसने बताया कि दोनों भाइयों के बीच जमीन का विवाद भी था। इसको लेकर अक्सर झगड़ा होता था।रूईदास सबर रूबा सबर की हत्या करने की फिराक में था और मौका मिलने पर उसने भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने रूईदास सबर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कलछी, खून लगा हुआ अभियुक्त का टीशर्ट, गमछा और खून लगा हुआ मृतक का टीशर्ट बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को साकची में ग्रामीण एसपी ऑफिस में प्रेस वार्ता में आरोपी को पेश किया इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार नायक ने बताया कि पुलिस को पहले बताया गया था कि पुलिया से गिरने की वजह से रूबा सबर की मौत हुई है। लेकिन पुलिस ने जांच की तो मामला हत्या का निकला।

घटना की जानकारी देते ग्रामीण एसपी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!