न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह के प्रमथनगर में शुक्रवार को अर्धनिर्मित आकृति फ्लैट की छठी मंजिल से कूदकर एक युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश करने वाले युवक की मौत हो गई है. युवक की मौत एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। युवक की मौत के बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. युवक ने सुबह आत्महत्या का प्रयास किया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची परसुडीह पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था। यहां उसकी स्थिति को देखते हुए घायल को एमजीएम रेफर कर दिया गया था। युवक एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला स्थित कालाझोर गांव का रहने वाला है। उसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। सुकुमार कर्मकार के रूप में की गई है. सुकुमार के सिर पर गंभीर चोट आई थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुकुमार फ्लैट के पास आया और दौड़ कर फ्लैट की छत पर चढ़ा और उसने फ्लैट से नीचे कूद कर जान देने का प्रयास किया। फ्लैट वासियों ने बताया कि फ्लैट मालिक फ्लैट का काम अधूरा छोड़ फरार हो गया है। इससे फ्लैट में रहने वालों को परेशानी हो रही है. यहां कोई सिक्योरिटी गार्ड भी नही है। इससे आए दिन घटनाएं होती रहती हैं.