न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पटमदा में कमलपुर में बाइक सवार एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर कमलपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक कुलदीप को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे साकची के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने एमजीएम अस्पताल लाकर कुलदीप को भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलने पर कुलदीप के परिजन सोमवार की सुबह एमजीएम अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि कुलदीप सिविल का काम करता है। कमलपुर थाना क्षेत्र के कासमार में उनका पुश्तैनी घर है। कुलदीप कासमार जा रहा था। तभी रविवार की देर रात यह हादसा हुआ।