उड़ीसा की महिला के साथ धोखाधड़ी कर उलीडीह के व्यक्ति ने की शादी, एफआईआर दर्ज
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिला के उदितनगर की रहने वाली महिला हरजीत कौर के साथ धोखाधड़ी कर शादी की गई। यही नहीं हरजीत कौर को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और मारपीट कर उसका एबॉर्शन करा दिया गया और ससुराल से निकाल दिया गया। इस मामले में पुलिस ने हरजीत कौर के आवेदन पर उलीडीह थाना में डिमना बस्ती के रहने वाले शिवा कर्मकार, शिवा कर्मकार की पत्नी दुर्गा कर्मकार, शिवा के मामा अशोक, उसकी बड़ी बहन व छोटी बहन और शिवा के जीजा दिलीप कुमार लोहरा के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।