न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गम्हरिया थाना क्षेत्र में रविवार को ट्रेन से कटकर 18 वर्षीय मंगल पात्रो घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर परिजन उसे लेकर एमजीएम अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने मंगल पात्रो को मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि मंगल पात्रो गम्हरिया के बास्को नगर का रहने वाला था। उसका दिमागी संतुलन खराब था। घटना की जानकारी मिलने पर उसके भाई वहां पहुंचे थे। बताते हैं कि मंगल रविवार की सुबह 3:00 बजे घर से निकला था। आरपीएफ ने परिजनों को सूचना दी कि मंगल पात्रो रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और इलाज के लिए मंगल को एमजीएम पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।