Home > Crime > बसंत टाकीज के पास से हाल मार्किंग सेंटर के कर्मचारी से धोखाधड़ी कर 200 ग्राम सोना की ठगी करने वाले आरोपियों पर ₹50 हज़ार का इनाम

बसंत टाकीज के पास से हाल मार्किंग सेंटर के कर्मचारी से धोखाधड़ी कर 200 ग्राम सोना की ठगी करने वाले आरोपियों पर ₹50 हज़ार का इनाम

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के बसंत टाकीज के पास से हाल मार्किंग सेंटर के कर्मचारियों के बैग से 200 ग्राम सोना की ठगी करने वाले दो आरोपियों का पता पुलिस अब तक नहीं लगा पाई है। हालांकि पुलिस को इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके बावजूद पुलिस दोनों बदमाशों के बारे में कुछ भी जानकारी इकट्ठा नहीं कर पाई है। अब एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने इन दोनों बदमाशों पर ₹50000 का इनाम घोषित कर दिया है। एसएसपी ने गुरुवार को इनाम की राशि तय करते हुए बताया कि जो भी इनकी सूचना देगा और इन को गिरफ्तार कर आएगा उसे ₹50000 की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इनके बारे में एसएसपी और एसपी सिटी के नंबर पर सूचना दी जा सकती है। गौरतलब है कि इन दोनों बदमाशों ने 18 फरवरी को बसंत टॉकीज के पास ऋषभ सराफ के हाल मार्किंग सेंटर के दो कर्मचारियों के बैग से 200 ग्राम सोना पार कर घटना को अंजाम दिया था। दीप ज्वेलर्स से यह 200 ग्राम सोना हॉल मार्किंग के लिए ले जाया जा रहा था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!