Home > Jamshedpur > झारखंड में अनुसूचित जाति श्रेणी में शामिल नहीं किया तो ईंट से ईंट बजा देगा मजबी समाज

झारखंड में अनुसूचित जाति श्रेणी में शामिल नहीं किया तो ईंट से ईंट बजा देगा मजबी समाज

न्यूज़ रिपोर्टर, जमशेदपुर : मजबी सिंह अधिकार मंच के बैनर तले सोमवार को टीनप्लेट खालसा बस्ती में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में शामिल लोगों की मांग है कि मजबी समाज को झारखंड में दलित वर्ग में शामिल कर अनुसूचित जाति श्रेणी में रखा जाए। मीटिंग को संबोधित करते हुए एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पवन पांडे ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय जनजातीय मंत्री ने कई जातियों को अनुसूचित जाति‌ और अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया है। ये ऐसी जातियां थीं जो किसी वजह से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में शामिल होने से महरूम रह गई थीं। उन्होंने कहा कि झारखंड में मजबी सिंह समाज कई साल से रह रहा है। लेकिन उसे अभी तक अधिकार नहीं मिला है। पंजाब और हरियाणा में मजबी सिंह समाज दलित वर्ग में आता है और उसे अनुसूचित जाति श्रेणी में रखा जाता है। उन्होंने मांग की कि झारखंड में भी मजबी सिंह समाज को दलित मानते हुए अनुसूचित जाति की श्रेणी में रखा जाए और अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल किया जाए। इस मीटिंग में रवि सिंह, मंगल सिंह, नीलू कौर, रजनी कौर, हरदीप सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!