न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची नगर निगम के वार्ड संख्या 4 के अंतर्गत डॉ. आरके मिश्रा के घर से सुधीर मिंज के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसकी लागत राशि 7,68,170 रुपये है।
वार्ड संख्या 5 के अंतर्गत एकता नगर बूटी मोड़ में पायल सोनी के घर से मधुबाला सदन तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का भी शिलान्यास हुआ। इसकी लागत राशि 11,01,000 रुपये है। इस अवसर पर वार्ड संख्या 4 की पार्षद हुस्ना आरा, वार्ड 5 की पार्षद गायत्री देवी, बरियातू मंडल अध्यक्ष दीपक साह, सत्यम, संजय महतो, पायल सोनी समेत अन्य मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।