शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को दिया आवेदन
न्यूज़ बी रिपोर्टर, मुंबई : शिवसेना से बगावत कर असम की राजधानी गुवाहाटी में डेरा डाले एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों को अयोग्य करार देने के लिए शिवसेना ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी जिरवाल को आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद डिप्टी स्पीकर ने इस मामले में मंतव्य लेने के लिए एडवोकेट जनरल को बुलाया और उनके साथ मुद्दे पर मंथन किया। इन बागी विधायकों को शनिवार को विधानसभा की तरफ से नोटिस भेजी जा सकती है।
इस्तीफा नहीं देंगे, अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
मुंबई में उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। बल्कि वह फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे। उद्धव ठाकरे ने शनिवार को दोपहर बाद लगभग 1:00 बजे पार्टी के विधायकों की मीटिंग बुलाई है।
नहीं रुकेंगे सरकार के महत्वपूर्ण काम
इसी बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से कहा है कि सरकार पर जारी संकट के बीच जनहित के काम नहीं रुकने चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का फौरन हल निकाला जाए। उन्होंने कहा कि मानसून का सीजन करीब आ रहा है। इसे देखते हुए नागरिकों की शिकायतें अविलंब निस्तारित की जाए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा भी की।