Home > India > 21 नवंबर से 24 नवंबर तक मदरसा इस्लामिया भवन में डाले जाएंगे वोट

21 नवंबर से 24 नवंबर तक मदरसा इस्लामिया भवन में डाले जाएंगे वोट

anjuma islamia ranchi

नवंबर से 24 नवंबर तक मदरसा इस्लामिया भवन में डाले जाएंगे वोट
अंजुमन इस्लामिया चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान 4 दिनों तक चलेगा मतदान
जागरण संवाददाता, रांची :
अंजुमन इस्लामिया के चुनाव की तारीख तय कर दी गई है। मतदान अपर बाजार स्थित मदरसा इस्लामिया भवन में 21 नवंबर से 24 नवंबर तक होगा। 24 नवंबर को ही शाम 7:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और मतगणना खत्म होने के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। अंजुमन इस्लामिया के मेन रोड स्थित दफ्तर से चुनाव संयोजक डॉ इकबाल हुसैन ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव संयोजक डॉ इकबाल हुसैन ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया सात नवंबर से शुरू हो जाएगी। सात नवंबर से उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं। नामांकन सात नवंबर को सुबह 11:00 बजे से शुरू हो जाएगा। ‌नामांकन की प्रक्रिया नौ नवंबर को शाम 4:00 बजे तक चलेगी। इसके बाद 10 नवंबर को शाम 4:00 बजे तक नामांकन की स्क्रूटनी होगी और जांच करने के बाद जो पर्चे गलत पाए जाएंगे उन्हें खारिज किया जाएगा। 11 नवंबर को उम्मीदवार सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। 12 नवंबर को उम्मीदवारों को सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 20 नवंबर की शाम 7:00 बजे तक चुनाव का प्रचार प्रसार बंद हो जाएगा और 21 नवंबर को अपर बाजार स्थित मौलाना आजाद कॉलेज के मदरसा इस्लामिया भवन में मतदान शुरू होगा। मतदान सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा और शाम 4:00 बजे तक चलेगा। मतदाताओं को मास्क लगाकर आना होगा। पहली बार मतदान के लिए चार दिनों तक का समय दिया गया है। यानी इस बार वोटरों की संख्या अधिक होने की वजह से मतदान की समयसीमा बढ़ाई गई है। 4 दिनों तक मतदान चलेगा। मतदाता किसी भी दिन जाकर वोट कर सकेंगे।
इस बार अंजुमन इस्लामिया के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। कुल 1843 वोटर हैं। इसलिए तय किया गया है कि 21 नवंबर से 23 नवंबर तक रोज 500 वोटर वोट करेंगे। चौथे दिन बाकी बचे सभी वोटर अपना वोट डालेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव संयोजक के अलावा चुनाव कमेटी के मेराज, डॉक्टर उबैदुल्लाह कासमी, डॉक्टर सलमान कासमी, मौलाना शफीक, मौलाना तौफीक अहमद कादरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!