Home > India > Loksabha Election : वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31774 वोट से चल रहे आगे

Loksabha Election : वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31774 वोट से चल रहे आगे

जमशेदपुर : वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 हजार 774 मतों से आगे चल रहे हैं। अब तक पीएम नरेंद्र मोदी को 1 लाख 6 हजार 247 मत मिले हैं। कांग्रेस के अजय राय पीछे हो गए हैं। अजय राय को 74 हज़ार 473 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के अतहर जमाल लारी हैं। उन्हें 7458 वोट मिले हैं। युग तुलसी पार्टी के हैं शिवकुमार को 1037 वोट, अपना दल कमेरा वादी के गगन प्रसाद यादव को 680 वोट, निर्दलीय दिनेश कुमार यादव को 504 वोट, संजय कुमार तिवारी को 378 वोट और 1449 वोट मोट को मिले हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!