साकची में सांसद विद्युत वरण महतो बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चला रहे ऋण योजनाएं
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के ऋण मेले में बोलते हुए बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य रखा है। इसी को पूरा करने के लिए ऋण योजनाएं चलाई जा रही हैं। और लोगों को ऋण दिया जा रहा है। ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इसके लिए स्टैंड अप इंडिया, पीएम स्वरोजगार निधि योजना, मुद्रा योजना, पीएमईजीपी योजना आदि चलाई जा रही हैं। उन्होंने बैंकर्स को सुझाव दिया कि जितनी भी योजनाएं चल रही हैं। उनका हिंदी भाषा में प्रकाशन हो ताकि लोग योजनाओं के बारे में जानें। इसी तरह का आयोजन ग्रामीण इलाकों में भी किया जाए। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले से 1 लाख 21000 किसान रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 80 हजार किसानों को केसीसी जारी किया जा चुका है। इनके बीच 326 करोड रुपए की राशि वितरित की गई है। पीएम निधि योजना में जिले में 4500 फुटपाथ विक्रेताओं को 45 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है। चरण में उन्हें 20 हजार रुपए तक के ऋण देने की शुरुआत की गई है। पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 12755 महिला स्वयं सहायता समूह को अब तक 156 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया है।