15 दिनों से बिजली सप्लाई डांवाडोल, हो रही जमकर बिजली आपूर्ति
चल रही लोड शेडिंग
रांची को चाहिए प्रतिदिन 270 मेगावाट बिजली, 50 वाट कम मिल रही
4 से पांच घंटे बिजली कट रही है हर दिन
8 से 9 घंटे तक ग्रामीण इलाकों में कट रही बिजली
इन इलाकों में सबसे ज्यादा कट रही बिजली
कोकर, बरियातू, हरमू, कांटा टोली, रमजान कॉलोनी, कर्बला चौक
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची को इन दिनों 50 मेगावाट कम बिजली मिल रही है। इसके चलते लोड शेडिंग चल रही है। कोकर, बरियातू, लालपुर, बांधगाड़ी, गाड़ी गांव, कांटा टोली, कर्बला चौक, मौलाना आजाद कॉलोनी, हरमू आदि इलाकों में चार से पांच घंटे बिजली कटौती हो रही है। बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। कोकर और बरियातू इलाके में सबसे ज्यादा बिजली कट रही है। यहां एक घंटे बिजली रहती है तो दो घंटे के लिए बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। अधिकारी लोगों का फोन नहीं उठा रहे हैं। राजधानी में प्रतिदिन लगभग 270 मेगावाट बिजली की जरूरत है। इतनी बिजली मिलने पर यहां बिजली आपूर्ति सामान्य रहती है। लेकिन, इधर बीच 15 दिनों से राजधानी को कभी 200 मेगावाट तो कभी 210 मेगावाट बिजली मिल रही है। बिजली विभाग के सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को ही राजधानी को लगभग 220 मेगावाट बिजली मिली है। इस वजह से अधिकारियों को रोस्टर के हिसाब से कटौती करनी पड़ी है।
लगताार बिजली कटने से सबसे ज्यादा बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बच्चे आनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन मोबाइल, टैब आदि चार्ज नहीं होने से उनकी पढ़ाई में बाधा पहुंच रही है।
—–
केतारी बागान समेत कई इलाकों में 10 बजे से गुल रही बिजली : केतारी बागान में सुबह 10:00 बजे बिजली नहीं थी। इलाके के लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की। इसके बाद लगभग 11:00 बजे बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी। शांति नगर इलाके में दोपहर तकरीबन 12:30 बजे बिजली आपूर्ति चली गई। इसकी शिकायत झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों से की गई। तब जाकर दो घंटे बाद इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। धुर्वा सेक्टर के नजदीक आवासीय कॉलोनी में शाम 4:40 बजे बिजली आपूर्ति गुल हो गई। बाद में विभाग के अधिकारियों ने किसी तरह विद्युत आपूर्ति बहाल की।
बरियातू में पांच ट्रांसफार्मरों में आ गई थी खामी : बरियातू में शुक्रवार को सुबह से ही बिजली कटौती का दौर रहा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर से लेकर दोपहर बाद 3:00 बजे तक यहां शटडाउन लिया गया था। बरियातू इलाके के 5 ट्रांसफार्मरों में तकनीकी खराबी आ गई थी। दोपहर बाद 3:00 बजे बिजली आई तो 3:30 बजे फिर चली गई। ट्रांसफार्मर ठीक होने के बाद भी इस इलाके में बिजली कटौती चलती रही। रात तक बिजली की आवाजाही का क्रम चलता रहा। बरियातू के सूरज सिंह का कहना है की ऐसा लग रहा है कि उनका इलाका ग्रामीण क्षेत्र जैसा हो गया है। बरियातू में छह से सात घंटे की बिजली कटौती हो रही है।
सर्दी में क्यों दगा दे रही बिजली : यही हाल हरमू, कांटा टोली, रमजान कॉलोनी, कर्बला चौक आदि इलाकों का भी है। कांटाटोली के वसीम अख्तर कहते हैं कि पहले गर्मियों में बिजली कटौती हुआ करती थी। लेकिन इस साल गर्मी में बिजली की आपूर्ति ठीक ठाक रही थी। ज्यादा कटौती नहीं हुई थी। मगर अब सर्दियों में बिजली आपूर्ति डांवाडोल हो गई है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। बताते हैं कि रांची के आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली का हाल बेहद खराब है। यहां आठ से नौ घंटे तक की बिजली कटौती चल रही है।