न्यूज़ बी: ईरान के कुम में दो नन्हें रोजेदारों ने रोज़ा रखा है। दो रमज़ान उल मुबारक को इन दोनों रोज़ेदारों मोहम्मद और अली ने रोज़ा रखा। रोज़ा रखने से पहले इन्होंने मंगलवार की रात सहरी की। बुधवार की शाम मगरिब की नमाज के बाद दोनों बच्चों ने इफ्तार किया। इफ्तार से पहले दुआ भी की। इसके पहले, दोनों बच्चों ने दोपहर में कुरआन की तिलावत भी की।