Home > Ranchi > लातेहार: हेरहंज प्रखंड के कसमार सेलैया में पांच ‍ सितम्बर से फुटबॉल प्रतियोगिता

लातेहार: हेरहंज प्रखंड के कसमार सेलैया में पांच ‍ सितम्बर से फुटबॉल प्रतियोगिता

लातेहार: लातेहार जिले के अंतर्गत हेरहंज प्रखंड स्थित आदर्श स्पोर्टिंग क्लब कसमार सेलैया में 5 सितंबर से 7 सितंबर 2024 तक ही इंट्री व खेल प्रारंभ किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कहीं के भी युवा भाग ले सकते हैं, प्रवेश शुल्क मात्र 2551 रुपया है। नामांकन अभी भी करा सकते हैं। इंट्री चालू है। इस प्रतियोगिता में मात्र 16 टीमें ही भाग ले सकती हैं। प्रथम पुरुस्कार विशाल दो बड़ा खस्सी, एक फुटबॉल, 1000 रुपया नकद, कप और मेडल दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार खस्सी, 1000 रुपया नकद, फुटबॉल, कप और मेडल दिया जाएगा। तृतीय पुरस्कार खस्सी, फुटबॉल, 551 रुपया नकद, कप और मेडल दिया जाएगा। चतुर्थ पुरस्कार खस्सी, 500 रुपए नगद, कप और मेडल दिया जाएगा। ‌इस‌ मामले में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 7543987883 और 8789558547 पर संपर्क किया जा सकता है।

You may also like
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में लाभुकों को स्वीकृति देने में लातेहार राज्य में अव्वल

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!