न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड में कमलपुर थाना क्षेत्र के बांगुड़दा में एक भूमाफिया एक महिला की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है। यह भूमाफिया महिला की जमीन पर बाउंड्री निर्माण करा रहा है। महिला अपने भतीजे नईमुद्दीन अंसारी के साथ गुरुवार को जमशेदपुर गई और साकची स्थित एसडीओ ऑफिस में जाकर एसडीओ को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की है। नईम उद्दीन अंसारी ने बताया कि यह उनकी मौसी की जमीन है। मौसी नेत्रहीन है। जमीन का बंटवारा हो चुका है और यह जमीन उनकी मौसी के हिस्से में आई है। उन्होंने बताया कि डिमना का रहने वाला एक स्थानीय भूमाफिया उनकी जमीन पर बाउंड्री का निर्माण करा रहा है। उन्होंने कमलपुर थाने में इसकी शिकायत की। नईमुद्दीन ने बताया कि कमलपुर थाना पुलिस जब जाती है तब निर्माण करने वाले लोग भाग जाते हैं। रात में चोरी-छिपे निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह मामले की शिकायत एसएसपी और डीसी से भी कर चुके हैं। उनकी मांग है कि प्रशासन उनकी मदद करे।