जमशेदपुर : सोनारी इलाके में मरीन ड्राइव के आसपास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं। कब्जा करने के बाद यहां निर्माण कार्य किया जा रहा है। बस्ती वासियों ने शुक्रवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंच कर जनता दरबार में यह मामला उठाया। इसके बाद डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने अंचल अधिकारी को मामले की जांच सौंप दी है। वह मामले की जांच कर अतिक्रमण रोकेंगे और सरकारी जमीन मुक्त कराएंगे। बस्ती वासियों का कहना है कि सरकारी जमीन में उनके बच्चे खेलते हैं और सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। जादूगोड़ा इलाके से आए लोगों ने बताया कि रंकिणी मंदिर के पास सिगरेट और गुटखे की दुकानें हैं। इससे मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होती है। बिष्टुपुर में भी अतिक्रमण किए जाने की शिकायत आई है। इस मामले की भी जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जहां अतिक्रमण हो रहा है वहां निर्माण कार्य बंद रखने का आदेश है। इसके बावजूद लोग निर्माण कर रहे हैं। जनता दरबार में सोनारी से आई एक महिला ने बताया कि उसके घर का बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया गया है। डीसी ने महिला को आश्वासन दिया कि उसे इंसाफ दिया जाएगा।