न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील में काम कराने वाली मैसर्स निशा इंडस्ट्रियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नामक ठेका कंपनी ने अपने कामगारों को अंतिम भुगतान नहीं दिया है। इसे लेकर शनिवार को इंटक नेता व जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पांडे के नेतृत्व में कामगारों ने सीतारामडेरा स्थित डीएलसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और डीएलसी राजेश प्रसाद से मामले की शिकायत की। उन्हें बताया गया कि कंपनी निशा इंडस्ट्रियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से छंटनी मुआवजा का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। साथ ही कुछ कामगारों को अन्य कई भुगतान भी नहीं किए गए हैं। उपदान का भी भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षतिपूर्ति राशि के संबंध में ठेका कंपनी की तरफ से कहा गया था कि मुख्य नियोजक द्वारा राशि का भुगतान की सहमति देने के बाद ही वह कर्मचारियों को भुगतान करेंगे। लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया। मुख्य नियोजक टाटा स्टील के प्रतिनिधि से भी जवाब मांगा गया था। लेकिन उधर से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसीलिए कामगारों ने शनिवार को डीएलसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन से मजदूरों के हित में फैसला देने का अनुरोध किया गया है। इस प्रदर्शन में मजदूर नेता राजू पांडेय के अलावा पवन महतो, पाल सोरेन, कृष्णा गोप, गणेश मुर्मू, कानू टुडू आदि मौजूद थे।