Home > Jamshedpur > आपदा प्रबंधन मंत्री की मौजूदगी में ही हो गया कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लंघन एफआईआर दर्ज

आपदा प्रबंधन मंत्री की मौजूदगी में ही हो गया कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लंघन एफआईआर दर्ज

बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ था कोविड की गाइडलाइंस का उल्लंघन, प्राथमिकी दर्ज
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि जिसने कोविड-19 की गाइडलाइंस बनाई और उसका पालन कराने के लिए आदेश जारी किया, उसी की मौजूदगी में बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में कोविड-19 की गाइड लाइंस का उल्लंघन हुआ। गोपाल मैदान में आयोजित कांग्रेस के जिस कार्यकर्ता सम्मेलन में कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया। उसमें आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे। अब प्रशासन ने इस मामले में उस कांग्रेसी नेता को बलि का बकरा बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसने एसडीओ से कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों को भी प्राथमिकी के दायरे में लिया गया है। बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में कोविड की गाइडलाइंस का उल्लंघन हुआ था। 27 मार्च को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ता आए थे। इस मामले में इंसीडेंट कमांडर रश्मि रंजन ने बिष्टुपुर थाने में कार्यक्रम के आयोजक संजय तिवारी एवं अन्य के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। संजय तिवारी ने ही एसडीओ ऑफिस में आवेदन देकर कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी। इसीलिए इस मामले में संजय तिवारी को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!