न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कोलकाता के उल्टाडांगा की रहने वाली एक युवती को जमशेदपुर के एक युवक ने इंडिगो में नौकरी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। यौन शोषण करने के बाद युवती का जबरन सारा गहना उतार लिया और वहां से चुपचाप भाग खड़ा हुआ। युवती ने घटना की जानकारी कोलकाता के बड़ा बाजार थाना पुलिस को दी। इसके बाद बड़ा बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना 8 अप्रैल की रात की है। पुलिस ने बड़ा बाजार स्थित गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज देखा और युवती के बयान लिए। पुलिस की छानबीन में पता चला की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में रहता है। उसका नाम शारिक हमीद है। कोलकाता पुलिस शारिक हमीद को गिरफ्तार करने के लिए रविवार को जमशेदपुर आ धमकी। कोलकाता पुलिस ने बिष्टुपुर थाना पुलिस की मदद से छापामारी कर धतकीडीह से शारिक हमीद को गिरफ्तार कर लिया। एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पुलिस कोलकाता ले गई। कोलकाता के बड़ा बाजार थाना के एसआई एस पाल ने बताया कि शारिक हमीद की पीड़ित युवती से फेसबुक के जरिए जान पहचान हुई थी। इसके बाद शारिक हमीद ने युवती का फोन नंबर लिया और उससे फोन से बात की। शारिक हमीद ने बताया कि वह इंडिगो में ऑफिसर है। शारिक हमीद ने युवती को इंडिगो में जॉब दिलाने का झांसा दिया और उसे कोलकाता में बड़ा बाजार स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाया। जहां उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद युवती के सारे गहने उतार लिए। युवती के सोने की चेन, कड़ा समेत अन्य सभी जेवरात आरोपी सारिक हमीद ने उतार लिए। जेवरात की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। एसआई एस पाल ने बताया कि शारिक हमीद मूल रूप से जुगसलाई का रहने वाला है। जुगसलाई के पटनिया मोहल्ले में उसका घर है। लेकिन इधर कई साल से वह धतकीडीह में किराए पर रह रहा है।