Home > India > डोरंडा में हथियार के बल पर कश्मीरी युवकों से मारपीट, लगवाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

डोरंडा में हथियार के बल पर कश्मीरी युवकों से मारपीट, लगवाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

डोरंडा में हथियार के बल पर कश्मीरी युवकों से मारपीट, लगवाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
लोगों ने किया थाने का घेराव
, हथीखाना के पत्थर रोड की घटना
जागरण संवाददाता, रांची:
डोरंडा थाना क्षेत्र के हाथीखाना पत्थर रोड में गुरुवार को दोपहर 11.30 बजे के आसपास एक बदमाश ने हथियार के बल पर चार कश्मीरी युवकों से मारपीट की। युवकों को जबरन पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद आदि नारे दोहराने को कहा। करीब 10 मिनट तक युवकों को रोके रखा। सरे राह इस प्रकार की घटना को देखकर काफी राहगीर जुट गये। बाद में स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। चारों युवक बिलाल अहमद, सब्बीर अहमद और वसीम अहमद मूलरूप से कश्मीर के रहने वाला है। जाड़े के दिनों में कश्मीर से ऊन लाकर रांची में बेचता है।
इधर, जैसे ही घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में दूसरे पक्ष के लोग जमा हो गये। पीड़ित युवकों को लेकर डोरंडा थाना पहुंचे। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव किया। कश्मीरी युवकों के बयान पर डोरंडा थाना में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। आरोपित की पहचान पत्थरटोली निवासी राज किशोर के रूप में हुई है। देर शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि राजकिशोर प्रावइेट नाैकरी करता है। नशेड़ी किस्म का है। मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताया जा रहा है। हालांकि, थाना प्रभारी ने हथियार के बल पर मारपीट की घटना से इंकार किया है।
युवकों ने पुलिस से कहा, एक सप्ताह से बदमाश कर रहा परेशान
डोरंडा में किराये की मकान में रहने वाले कश्मीरी युवकों ने पुलिस से अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुये कहा कि वे लोग पिछले 20 सालों से रांची एवं आसपास की इलाके में फेरी लगाकर ऊन बेचते हैं लेकिन कभी ऐसी परेशानी नहीं हुई। पिछले एक सप्ताह से आरोपित उसे परेशान कर रहा है। जहां देखता है राह रोककर बदतमीजी करता है। मारपीट करता है। बिलाल अहमद ने आरोप लगाया कि बदमाश उसे रांची छोड़ देने की धमकी देता है। कहता है रांची छोड़ दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। पीड़ितों ने शिकायत की कि बदमाश हथियार दिखाकर डरता-धमकाता है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!