न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के हरमू रोड में कार्तिक उरांव चौक के सुंदरीकरण का शिलान्यास हो गया है। यह शिलान्यास गुरुवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने किया। इसके अलावा वार्ड नंबर 26 स्थित हरमू बाजार में पेवर्स ब्लॉक लगाया जाएगा। वार्ड नंबर 24 स्थित कडरू ब्रिज के नीचे होटल सवेरा के पास पेवर्स ब्लॉक का काम होगा। वार्ड नंबर 25 में आनंद विहार में नाली निर्माण होगा। वार्ड नंबर 26 में हरमू मुक्तिधाम के चारों तरफ बाउंड्री का निर्माण कराया जाएगा। इन सब कार्यों का भी शिलान्यास किया गया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी मेयर ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के लिए उन्होंने उप महापौर आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया था। घर-घर जाकर लोगों की समस्या जानीं और अब उनका निराकरण किया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अरुण कुमार झा, अर्जुन राम, विनोद सिंह, प्रदीप अग्रवाल, मारवाड़ी सहायक समिति के सुरेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।