Home > Education > Karim City College : ‘विश्व जल दिवस’ पर वेबिनार का आयोजन, जल संकट एवं प्रबंधन पर चर्चा

Karim City College : ‘विश्व जल दिवस’ पर वेबिनार का आयोजन, जल संकट एवं प्रबंधन पर चर्चा

Jamshedpur : (Karim City College) जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने 23 मार्च 2025 को ‘विश्व जल दिवस’ के अवसर पर ‘जल संकट एवं प्रबंधन’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार में जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद कैकुबाद अली ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।


Karim City College : वेबिनार में थीं 70 से अधिक स्टुडेंट्स

इस वेबिनार में करीम सिटी कॉलेज ( Karim City College) के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज़, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आले अली, सहायक प्राध्यापक डॉ. फरज़ाना अंजुम, डॉ. इनायत बानो और एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज सहित 70 से अधिक छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। वेबिनार की शुरुआत डॉ. आले अली के विषय-परिचय से हुई, जिसमें उन्होंने जल संकट और जल प्रबंधन के महत्व को समझाया।

Karim City College में वेबिनार

Karim City College में वेबिनार


इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Lawyers Defence : लॉयर्स डिफेंस की बैठक में “समरसता दिवस” संगोष्ठी की रूपरेखा तैयार

इसके बाद, डॉ. मोहम्मद रेयाज़ ने स्वागत भाषण दिया और वेबिनार की सफलता की शुभकामना दी।,डॉ. इनायत बानो ने जल प्रबंधन के महत्व पर चर्चा की और कहा कि यह मानव की जरूरतों, कृषि और पर्यावरण के संतुलन के लिए आवश्यक है। उन्होंने वर्तमान आंकड़ों के आधार पर बताया कि दुनिया की लगभग 200 करोड़ आबादी के पास सुरक्षित पेयजल नहीं है।

डॉ. फरज़ाना अंजुम ने जल संसाधनों के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि पानी जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है और यह कृषि, पारिस्थितिकी तंत्र, उद्योग जैसे कई अन्य क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है।

मुख्य वक्ता डॉ. मोहम्मद कैकुबाद अली ने जल संकट के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इसे बढ़ती आबादी और जल संसाधनों के दुरुपयोग का परिणाम बताया। उन्होंने जल प्रबंधन के उपायों के बारे में भी चर्चा की, जैसे कि अपशिष्ट जल का पुनर्चक्रण, वर्षा जल संचयन, और स्थायी जल प्रथाओं का पालन।

प्रोफेसर डॉ. आले अली ने वेबिनार के अंत में प्रश्न-उत्तर सत्र का संचालन किया, जिसमें छात्रों ने जल संकट और जल प्रबंधन से संबंधित अपने सवाल पूछे। अंत में, डॉ. पसरुल इस्लाम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>
error: Content is protected !!