न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में चेपा पुल के पास सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद एक बाइक सवार अरबाज आलम अंसारी की मौत हो गई है। मंगलवार को परिजनों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद परिजन मानगो थाना पहुंचे। वहां से लिखापढ़ी करने के बाद परिजन दोपहर बाद साकची के एमजीएम अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह से निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि सोमवार को बाइक सवार कपाली के डैमडूबी का रहने वाला 25 वर्षीय अरबाज दोस्त की बहन की शादी में कुछ सामान लेने के लिए चेपापुल गया था। वहां से वापस हो रहा था। तभी उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बताते हैं कि तब अरबाज की सांस चल रही थी। मानगो थाना पुलिस अरबाज को लेकर साकची के एमजीएम अस्पताल लाई। यहां इलाज के दौरान अरबाज ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव एमजीएम अस्पताल के शीतगृह ही में रखवा दिया था। अरबाज वेल्डिंग का काम करता था।