Home > Politics > Ranchi: मुख्यमंत्री आवास पर शाम को हुई विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल हुईं कल्पना सोरेन, सीता सोरेन व बसंत सोरेन, शिबू सोरेन को करनी पड़ी दखलअंदाजी तब माने नाराज़ सीता व बसंत सोरेन

Ranchi: मुख्यमंत्री आवास पर शाम को हुई विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल हुईं कल्पना सोरेन, सीता सोरेन व बसंत सोरेन, शिबू सोरेन को करनी पड़ी दखलअंदाजी तब माने नाराज़ सीता व बसंत सोरेन

रांची : राजधानी रांची में सियासी संकट गहराता जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार की शाम को सत्ता पक्ष के विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन और शिबू सोरेन के बेटे दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी विधायक सीता सोरेन शामिल नहीं हुए। सूत्र बताते हैं कि झामुमो के कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी की भनक मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन और सीता सोरेन नाराज हो गई थीं। शाम को हुई बैठक में बसंत सोरेन और सीता सोरेन भी नहीं पहुंचे। बताते हैं कि इसके बाद शिबू सोरेन ने मामला समझा और सीता सोरेन और बसंत सोरेन को समझाया कि यह वक्त बगावत का नहीं है। हेमंत सोरेन संकट में हैं और उनकी मदद करनी चाहिए। सूत्र बताते हैं कि शिबू सोरेन के समझाने पर सीता सोरेन और बसंत सोरेन मान गए हैं। कल्पना सोरेन सुबह की बैठक में शामिल हुई थीं। लेकिन शाम की बैठक में शामिल नहीं हुईं। इससे कयास लगाया जा रहा है कि हेमंत सोरेन इस मामले में फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं। इससे यह संकेत भी मिलता है कि झामुमो के अंदर नए मुख्यमंत्री को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि शिबू सोरेन ने सब कुछ संभाल लिया है और अब वही होगा जो शिबू सोरेन चाहेंगे। अब अगला मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ही तय करेंगे। दूसरी तरफ, कहा जा रहा है कि विपक्षी पार्टियों झामुमो में तोड़फोड़ करने के प्रयास में जुटी हुई हैं। सूत्रों की मानें तो विपक्षी नेता झामुमो विधायक बसंत सोरेन और सीता सोरेन से लगातार संपर्क साधे हुए हैं। बुधवार को ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगी। माना जा रहा है कि ईडी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार भी कर सकती है। ऐसा हुआ तो झामुमो में नेतृत्व परिवर्तन जरूरी हो जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को ही गद्दी पर बैठाने की तैयारी में लगे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि शिबू सोरेन ने बसंत सोरेन और सीता सोरेन को हेमंत सोरेन का साथ देने के लिए राजी कर लिया है। अब देखना है कि बुधवार का घटनाक्रम क्या होता है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!