न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील कदमा में कदमा सुनारी लिंक रोड का सुंदरीकरण करा रही है किस रोड पर ओपन जिम स्थापित किया जाएगा साथ ही रोड के दोनों तरफ स्थित दीवारों को सजाया जा रहा है इस पर तरह-तरह की पेंटिंग की जा रही है ताकि मॉर्निंग वाकर जब सुबह सैर पर निकले तो है खूबसूरत नजारा देखें और वह इसका लुत्फ उठाएं। यहां पेंट कर रहे अशोक यादव ने शनिवार को बताया कि यहां जनवरी से सुंदरीकरण का काम चल रहा है मार्निंग वाकर के साथ ही शाम को शहर को निकलने वाले लोग भी इस का आनंद उठाएंगे। दीवारों की पेंटिंग के लिए शहर भर के कलाकार लगाए गए हैं। समूह में पेंटर पेंटिंग के लिए आए हैं। इसमें कार्टून, फ्लावर, मोरल आदि थीम पर पेंटिंग की जा रही है। इसके अलावा, सीमेंटेड कलाकृति भी बनाई जा रही है। ज्यादा फोकस खेल से संबंधित पेंटिंग पर है। यहां लगभग 25 पेंटर सुंदरीकरण के काम में लगे हुए हैं। 3 मार्च से पहले काम को पूरा कर लेना है। ताकि टाटा स्टील के स्थापना दिवस पर आने वाले लोग इसे देख सकें।