कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 7 में एक युवक ने अपनी पत्नी को घर में बंद कर पीटा, एमजीएम में भर्ती
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 7 में एक युवक शमीम ने अपनी पत्नी रुखसाना परवीन को घर में बंद कर पीटा। रुखसाना परवीन की हालत जब ज्यादा गंभीर हो गई तो सामने ही रहने वाली उसकी बहन ने रविवार को उसे लाकर साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। रुखसाना परवीन ने बताया कि 7 महीना पहले उसने अपने पति से तलाक ले लिया था। रुखसाना ने बताया कि उसकी बहन की शादी शमीम के खाला के लड़के से हुई है। शमीम दबाव बनाने लगा कि अगर उसके साथ दोबारा निकाह नहीं करेगी तो उसकी बहन का भी तलाक करा देगा। इसलिए मजबूरी में रुखसाना परवीन ने दोबारा शमीम से निकाह कर लिया। रुखसाना परवीन ने बताया कि वह उसे अपने घर ले गया और 2 दिन तक बंद करके पीटा। जब उसकी हालत गंभीर हो गई तो उसे अस्पताल तक लाया। लेकिन फिर गेट के पास से ही उसका मुंह दबा कर। उसे वापस घर ले गया और घर में ले जाकर बंद कर दिया। बाद में जब सामने ही रहने वाली उसकी बहन को पता चला तो उसने रुखसाना को एमजीएम में भर्ती कराया है। मामले की शिकायत कदमा थाना में कर दी गई है।