न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती रोड में आजाद गली के पास मंगलवार की रात शमशाद अली से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उस पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपियों में आजाद खटाल के पास का रहने वाला दानिश और जुगसलाई में मजार लाइन का रहने वाला राजू गद्दी है। दानिश को पुलिस ने आजाद खटाल में छापामारी कर गिरफ्तार किया है। जबकि, राजू को मजार लाइन में उसके घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से ₹25 नकद, लूट में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल फोन और घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है। जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि दानिश के खिलाफ जुगसलाई कदमा और मानगो में 7 मामले दर्ज हैं। रंगदारी के इस मामले में अमन खान, हैदर गद्दी, बाबला और साहब फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।