जेपीएससी परीक्षा को लेकर झारखंड हाईकोर्ट पहुंचा मामला
न्यूज़ बी रिपोर्टर रांची : रांची झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से संचालित की गई जेपीएससी यानी झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कैलाश प्रसाद सहित अन्य की ओर से प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित परिणाम के खिलाफ हाई कोर्ट में नई याचिका दाखिल की गई है। इस तरह यह मामला एक बार फिर कोर्ट में पहुंच गया है।