Home > Ranchi > पत्रकार आदिल रशीद के दादा क़ारी मोहम्मद इदरीस का निधन, मश्रोल कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक

पत्रकार आदिल रशीद के दादा क़ारी मोहम्मद इदरीस का निधन, मश्रोल कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: पत्रकार आदिल रशीद के दादा कई मकतब और मदरसा के संस्थापक रहे कारी मोहम्मद इदरीस (86) का निधन हो गया। 17 फरवरी को बाद नमाज एशा मिश्रोल कब्रिस्तान में नमाज जनाजा अदा की गई और वहीं सुपुर्द ए खाक किया गया। नमाज ए जनाजा बंगलुरु के मौलाना कारी आबिद के नाती ने पढ़ाई। ज्ञात हो कि कारी इदरीस की तबीयत कुछ वर्षों से खराब चल रही थी। एक दिन सुबह की नमाज पढ़ने जाने के दौरान उन्हें एक भैंस ने पटक दिया था। तब से वो चल नही पा रहे थे। वह अपने पीछे एक बेटा हारून रशीद, 4 बेटी मैमुन्निसां, खैरुन्निसां, नौशाबा खातून, नसीमा खातून, पोता आदिल रशीद, इम्तियाज, आबिद, आसिफ, आमिर, नाती कारी आबिद, वाजिद, मो नौशाद, मो दानिश, मौलाना शाहिद, मुख्तार, समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। जनाजा में शामिल होने वालों में आदिल रशीद, मो मुख्तार, जावेद अख्तर, सोनो कादरी, अनीस अख़्तर, मो नौशाद, मो मस्तकीम, अबुल कलाम, मो मिस्टर, मो मिनहाज, मो सोनू, कारी आबिद, अलीम ड्राइवर, मो राजन, मो दानिश, शाह आलम, मो मुश्ताक‌ आदि थे। मौलाना सैयद तहजीबुल हसन, जमीयत उलेमा झारखंड के कोषाध्यक्ष शाह उमैर, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान, होपवेल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शाहबाज़ आलम, डॉ एम हसनैन, डॉ एम सिबगतुल्लाह, हाफिज डॉ मोहम्मद हसनैन, एजाज गद्दी, राशिद इमरान, गुलाम शाहिद, परवेज़ कुरैशी, डॉ मुज़फ्फर हुसैन, डॉ असलम परवेज़ हाजी हलीमुद्दीन,हाजी माशूक,अब्दुल खालिक,सैयद नेहाल अहमद,अब्दुल मन्नान,मुस्तकीम आलम आदि ने गम का इजहार किया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!