न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की टीम ने मंगलवार को साकची बाजार में कई दुकानों में छापामारी की. छापामारी के दौरान लगभग 10 दुकानों में एकल यूज़ प्लास्टिक मिला. इसमें थर्माकोल की प्लेट, कपूर और अन्य प्लास्टिक के सामान शामिल हैं. जेएनएसी के अधिकारियों ने इनमें से आठ दुकानदारों से 6300 रुपए का जुर्माना वसूला और दो दुकानों जहां कम सामान मिला था उनके दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया और कहा गया कि आइंदा उनके दुकान में एकल यूज़ प्लास्टिक मिला तो कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि एक जुलाई से देश भर में एकल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी लगाई गई है. जेएनएसी ने भी इसका खूब प्रचार-प्रसार किया और सभी दुकानदारों को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि कोई भी एकल प्रयोग प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करे. अगर किसी दुकान में एकल उपयोग प्लास्टिक पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसी को देखते हुए मंगलवार को जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी की गई.