न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के पर्यावरण को ठीक करने और हवा में मौजूद धूल कणों को खत्म करने को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने डीफागिंग मशीन खरीदने की योजना तैयार की है. इन मशीनों की खरीद पर 80 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. अफसरों ने बताया कि एक डीफागिंग मशीन 40 लाख रुपए में आएगी. जेएनएसी के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि 2 डीफागिंग मशीनें खरीदी जाएंगी. इससे शहर का पर्यावरण ठीक बनेगा।