Home > India > जमशेदपुर : जेएनएसी ने शहर में अवैध रूप से बने चार इमारतों का काटा बिजली पानी का कनेक्शन

जमशेदपुर : जेएनएसी ने शहर में अवैध रूप से बने चार इमारतों का काटा बिजली पानी का कनेक्शन

अवैध इमारतों के खिलाफ डीसी के निर्देश पर चल रही है कार्रवाई
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर:
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने बुधवार को शहर में नक्शा विचलन कर बनाई गई इमारतों पर कार्रवाई की है। काशीडीह में नक्शा विचलन कर बनाई गई चार इमारतों में बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया गया। काशीडीह के होल्डिंग संख्या 330, 383, 354 और 159 पर बने भवन में बिजली पानी का कनेक्शन काटा गया है। गौरतलब है कि जमशेदपुर में बड़े पैमाने पर नक्शा विचलन कर मकान बनाए गए हैं। मानगो और जुगसलाई में भी नक्शा विचलन कर बनाए मकान बनाए गए हैं। बिल्डरों ने जमशेदपुर में दो फ्लोर का नक्शा पास कराकर पांच मंजिला इमारतें बना दी हैं। हालांकि निर्माण कार्य की निगरानी के लिए नगर विकास विभाग ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद में इंजीनियरों की तैनाती की है। यहां के विशेष अधिकारियों और कार्यपालक अधिकारियों की भी जिम्मेदारी है कि अवैध भवनों की निगरानी करें। लेकिन इसके बावजूद बिल्डर खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर पांच मंजिला इमारतें बना रहे हैं। लेकिन कोई उधर ध्यान नहीं दे रहा है। डीसी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसका कोई असर बिल्डरों पर नहीं पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इमारतों में बिजली पानी का कनेक्शन काटा जा रहा है और जिस फ्लोर पर नक्शा विचलन है वहां का बिजली पानी काटा जाता है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!