Home > Jamshedpur > जमशेदपुर : सोनारी में नक्शा विचलन वाली 5 इमारतों में जेएनएसी ने काटा बिजली पानी का कनेक्शन

जमशेदपुर : सोनारी में नक्शा विचलन वाली 5 इमारतों में जेएनएसी ने काटा बिजली पानी का कनेक्शन

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी में नक्शा विचलन वाली 5 इमारतों में जेएनएसी ने शनिवार को बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया। इन इमारतों में सोनारी के होल्डिंग संख्या 207, 892, 660, 1069 और 1105 नंबर पर बनी इमारतें शामिल हैं।

2 फ्लोर का नक्शा पास करा पांच मंजिला बनाई गई है इमारतें

गौरतलब है कि जमशेदपुर में जेएनएसी की लापरवाही के चलते बड़े पैमाने पर अवैध इमारतों का निर्माण हुआ है। बिल्डरों ने 2 फ्लोर का नक्शा पास कराने के बाद 5 फ्लोर तक इमारत खड़ी कर दी है। जेएनएसी के इंजीनियरों और अधिकारियों को इस बात की जानकारी भी थी। लेकिन किसी ने यह अनियमितता रोकने की कोशिश नहीं की। डीसी विजया जाधव ने इस पर ध्यान दिया और उनके निर्देश पर ही जेएनएसी यह कार्रवाई कर रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!