Home > Jamshedpur > Jamshedpur : JNAC ने साकची में डॉक्टर अभिषेक के अस्पताल चार इमारतों में काटा बिजली पानी का कनेक्शन

Jamshedpur : JNAC ने साकची में डॉक्टर अभिषेक के अस्पताल चार इमारतों में काटा बिजली पानी का कनेक्शन

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति जेएनएसी ने बुधवार को साकची में अवैध तरीके से बनाई गई नक्शा विचलन वाली चार इमारतों का बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया है। इन इमारतों के अवैध पाए जाने पर जेएनएसी के कर्मचारियों ने पहले सील किया था। अब जुस्को के कर्मचारियों के साथ मिलकर इन इमारतों का बिजली पानी का कनेक्शन काटा गया है। जिन इमारतों का बिजली पानी का कनेक्शन काटा गया है। उसमें साकची के काशीडीह में लाइन नंबर 13 में होल्डिंग संख्या 403 पर बनी 4 मंजिला इमारत, काशीडीह में भी डॉक्टर अभिषेक चाइल्ड केयर एंड मेटरनिटी हॉस्पिटल की 6 मंजिला इमारत, होल्डिंग संख्या 109 साकची के‌ एसएनपी एरिया में होल्डिंग संख्या 109 पर बनी पांच मंजिला इमारत और एसएनपी एरिया में होल्डिंग संख्या 110 पर बनी 4 मंजिला इमारत शामिल है। इन सभी के नक्शा विचलन वाले ऊपरी मंजिलों का बिजली पानी का कनेक्शन काटा गया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!