न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति यानी जेएनएसी के स्वच्छता के ब्रांड मिस्टर पप्पू सरदार ने साकची में जेएनएसी के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार के कार्यालय में जाकर उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा भेंट की। इस मौके पर पप्पू सरदार ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाली पोशाक पहनी हुई थी। इस पर गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने को लेकर जागरूकता का संदेश प्रिंट किया गया था। जेएनएसी कार्यालय से निकलने के बाद पप्पू सरदार सीधे साकची स्थित एसएसपी ऑफिस गए। एसएसपी ऑफिस में उन्होंने सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा सौंपी। इस मौके पर विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि ब्रांड एंबेसडर पप्पू सरदार जिस जज्बे के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हैं। वैसे ही सभी नागरिकों को उनसे सीख लेते हुए। अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। उनसे सीख लेते हुए सभी शहरी यह प्रण लें कि वह जमशेदपुर को एक स्वच्छ और साफ सुथरा शहर बनाएं। कृष्ण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन टू और अमृत टू लांच किया है। इस में स्वच्छता प्रतियोगिता शहरों के बीच काफी बढ़ गई है। अब शहर में कहीं भी कचरे का ढेर नहीं रहना है। हर जगह से कचरा उठाना है।