Home > Jamshedpur > साकची कब्रिस्तान के पीछे मंदिर निर्माण को लेकर जुस्को से मिले झामुमो नेता बाबर खान

साकची कब्रिस्तान के पीछे मंदिर निर्माण को लेकर जुस्को से मिले झामुमो नेता बाबर खान

साकची कब्रिस्तान के पीछे मंदिर निर्माण को लेकर जुस्को से मिले झामुमो नेता : बाबर खान
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
साकची कब्रिस्तान के पीछे मंदिर निर्माण का काम चल रहा है। इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता बाबर खान ने मंगलवार को जुस्को के भूमि विभाग प्रबंधन से मुलाकात की। आरोप लगाया कि साकची में गणतंत्र दिवस मनाने की आड़ में कुछ युवकों ने साकची कब्रिस्तान के पीछे विरूपा रोड पर मंदिर निर्माण शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह मंदिर निर्माण जुस्को के भूमि विभाग की मिलीभगत से चल रहा है। बाबर खान ने कहा कि साकची कब्रिस्तान के पीछे मंदिर बनने से बाद में विवाद बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह की कोशिश की गई थी। मगर जिला प्रशासन ने निर्माण कार्य रोक कर समाधान कर दिया था। इस बार फिर गणतंत्र दिवस की तैयारी का बहाना बनाकर रात के अंधेरे में मंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा है। बाबर खान ने मांग की कि जहां भी मस्जिद, मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च और अन्य धार्मिक स्थल अवैध तरीके से बनाए जा रहे हैं। वहां इसकी जांच कराकर इस पर रोक लगाई जाए। जुस्को प्रबंधन कब्रिस्तान, श्मशान घाट, आदिवासी समाज का जाहेरा स्थान और ईसाई समुदाय के कब्रिस्तान का सीमांकन कराए। जहां भी अवैध कब्जा हुआ है। वहां सरकारी जमीन मुक्त कराई जाए। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान के पीछे मंदिर का निर्माण शुरू करना शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!