भाजपा के सहयोगी उद्योगपतियों के लिए बनाया गया है बजट बाबर खान
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता बाबर खान ने देश के बजट को उद्योगपतियों का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में जनता के लिए कुछ नहीं है। गरीब और मध्यम वर्ग के लिए वित्त मंत्री ने कोई घोषणा नहीं की। आयकर के स्लैब में भी कोई छूट नहीं दी। बजट में मध्यमवर्ग पर सिर्फ टैक्स का भार डाला गया है। बाबर खान ने कहा कि देश में 5 करोड़ से अधिक बेरोजगार हैं। 60% श्रम शक्ति के पास काम नहीं है। 23 करोड़ से अधिक लोग गरीबी के गर्त में डूब चुके हैं। भारतीय रुपया एशिया की सबसे निम्न मुद्रा बन चुकी है। बजट में मानवीय दृष्टिकोण की जरूरत थी। लेकिन जनता के हित के विपरीत यह बजट बनाया गया है।