Home > India > झामुमो नेता बाबर खान ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर भाजपा नेता अभय सिंह की साकची थाने में की शिकायत

झामुमो नेता बाबर खान ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर भाजपा नेता अभय सिंह की साकची थाने में की शिकायत

न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : भाजपा नेता अभय सिंह द्वारा महाअष्टमी के दिन बुधवार को डीसी सूरज कुमार से नोकझोंक के दौरान जमशेदपुर की मस्जिदों पर टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। झामुमो नेता बाबर खान ने शनिवार को साकची थाना जाकर थाना प्रभारी को एक आवेदन देकर भाजपा नेता अभय सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। इस आवेदन में कहा गया है कि उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो देखा जिसमें भाजपा नेता अभय सिंह डीसी सूरज कुमार से भोग वितरण के मामले में नोकझोंक कर रहे हैं। इसमें वह कहते हैं कि डीसी साहब आपने कितनी मस्जिदों को रोका है। मस्जिदों में इनक्रोचमेंट हो रहा है। बाबर खान ने अपने आवेदन में लिखा है कि इसके पहले भी भाजपा नेता अभय सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एक मस्जिद का फोटो लगाकर लिखा था कि यह कलंक भी मिटेगा। झामुमो नेता ने आवेदन में लिखा है कि इसका मतलब साफ है कि भाजपा नेता अभय सिंह मस्जिद को कलंक समझते हैं और इसे देखना नहीं चाहते।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!