Home > Jamshedpur > आजाद हिंदुस्तान में एक खास समाज को दबाने की साजिश : बाबर खान

आजाद हिंदुस्तान में एक खास समाज को दबाने की साजिश : बाबर खान

झामुमो नेता बाबर खान बोले भगवा वाले हिजाब के प्रति नफरत करना बंद करें
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने कहा है कि कर्नाटक सरकार द्वारा शिक्षा संस्थाओं में मुस्लिम छात्रा पर हिजाब पहनने के विरोध में लिया गया फैसला आरएसएस के इशारे पर हुआ है। यह निंदनीय ही नहीं बल्कि छात्राओं के अधिकार का हनन है और समय के लिए घातक भी है। मुस्लिम समाज में नकाब, हिजाब, जिस्म के परदे के लिए जरुरी है और मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए परदा जरूरी है। अपने धर्म के अनुसार जीने का सभी को अधिकार है और इस अधिकार को कोई छीन नहीं सकता। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई को इस विषय पर गंभीर होकर कॉलेज के निर्णय को वापस करवाना होगा और कर्नाटक सरकार को इस्लाम धर्म का आदर करना होगा। यदि इस तरह के आजाद भारत के संविधान के अनुसार जीने नहीं दिया गया तो यह मान लिया जाएगा कि यह देश राजतंत्र की तरफ जा रहा है। बाबर खान ने कहा हिन्दुस्तान महान देश में एक ही समाज को दबाने का की साज़िश रची जा रही है। इस का विरोध संवैधानिक तरीके से अल्पसंख्यक समाज उचित प्लेटफार्म पर रखेगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!