आज प्रशासन कराएगा अविश्वास प्रस्ताव के हस्ताक्षर का मिलान
इमरान हैदर रिजवी, जमशेदपुर : कौशांबी के जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बुधवार यानी आज जांच होने जा रही है। जिला प्रशासन अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाले जिला पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर का मिलान करेगा। यह देखा जाएगा कि यह हस्ताक्षर असली है या नकली है। गौरतलब है कि जिला पंचायत के 26 में से 19 जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव डीएम सुजीत कुमार के पास जमा कराया है। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने डीएम को एक आवेदन देकर दावा किया था कि अविश्वास प्रस्ताव पर कई जिला पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर फर्जी हैं। डीएम ने अविश्वास प्रस्ताव की जांच के लिए 24 अगस्त की तारीख तय की थी। जिला प्रशासन हस्ताक्षर की जांच करेगा।
रात भर दौड़ी हैं जिला पंचायत अध्यक्ष व समर्थकों की गाड़ियां
अपनी कुर्सी बचाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर पूरी तरह से जुटी हुई हैं। मंगलवार को भी रात भर उनकी गाड़ी एक पंचायत सदस्य से दूसरे पंचायत सदस्य के घर पर दौड़ी हैं। पंचायत सदस्यों को एकजुट करने की कवायद की गई है। कुछ पंचायत सदस्यों को लालच दिया गया है तो कुछ को धमकी दी गई है। एक जिला परिषद पंचायत सदस्य को उसका घर गिराने की नोटिस जारी की गई है। जिला पंचायत सदस्यों को समझाया गया है अब जो हो गया हो गया। आगे से उनके साथ अच्छा ही होगा। कुछ जिला पंचायत सदस्यों को काम देने का लालच दिया गया है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन की जांच में यह हस्ताक्षर असली निकलते हैं या फर्जी। सूत्र बताते हैं कि अगर किसी जिला पंचायत सदस्य ने पाला बदलते हुए यह कह दिया की उनके हस्ताक्षर नहीं हैं तो जिला प्रशासन को मानना होगा कि यह उसका हस्ताक्षर नहीं है।
एक साल के कार्यकाल में उठा-पटक
गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर का कार्यकाल अभी एक साल का ही हुआ है। इसके बावजूद अधिकतर जिला पंचायत सदस्य उनसे नाराज चल रहे हैं। उन पर आरोप है कि वह कुछ चहेते जिला पंचायत सदस्यों को ही काम दे रही हैं। बाकी की अनदेखी कर रही हैं।