Jharkhand Smart Cities: मंत्री सुदिव्य कुमार ने अधिकारियों संग मिलकर तैयार किया खाका
Ranchi: ( Jharkhand Smart Cities) राजधानी रांची समेत प्रदेश के तमाम शहरों का विकास अब सुनियोजित और मास्टर प्लान के अनुरूप किया जाएगा। मास्टर प्लान में सिर्फ शहर नहीं, बल्कि शहर से सटे ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों को भी शामिल किया जाएगा ताकि आने वाले समय में विकास कार्यों को लेकर किसी तरह की अड़चन न आए। यह निर्देश नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने मंगलवार को नेपाल हाउस स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान दिए। (Jharkhand Smart Cities)
Jharkhand Smart Cities : टीयर 1 से टीयर 3 तक के शहरों का होगा विकास

Jharkhand Smart Cities: मंत्री की मीटिंग में शामिल
मंत्री ने स्पष्ट किया कि टीयर-1, टीयर-2 और टीयर-3 शहरों का विकास चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। रांची स्मार्ट सिटी की तर्ज पर अन्य बड़े शहरों में भी एरिया-बेस्ड डेवलपमेंट लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकारी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक के दौरान मंत्री ने पेयजल आपूर्ति और सेप्टेज प्रबंधन की योजनाओं में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और कहा कि संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर समस्याओं का “ऑन स्पॉट समाधान” करना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं में देरी अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Bar Association : जमशेदपुर जिला बार संघ द्वारा हिंदू नववर्ष व रामनवमी पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन
बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश
– जलापूर्ति और सेप्टेज की योजनाओं में विलंब स्वीकार्य नहीं, मौके पर तुरंत समाधान करें।
– प्रधानमंत्री आवास योजना में भूमि की उपलब्धता को लेकर आ रही दिक्कतों पर मुख्य सचिव स्तर पर स्टेकहोल्डर बैठक आयोजित कर समाधान निकाला जाएगा।
– रांची सहित प्रमुख शहरों में स्मार्ट सिटी मॉडल पर आधारित क्षेत्रीय विकास किया जाएगा।
– प्रॉपर्टी टैक्स वसूली को सशक्त बनाने के लिए शहरों में ड्रोन सर्वे कराकर हर होल्डिंग की पहचान की जाएगी।
– रांची शहर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
– शहर के भीतर की सड़कों का सौंदर्यीकरण और रखरखाव बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाएगा।
– निर्माणाधीन रविंद्र भवन का कार्य जल्द पूर्ण कर रविंद्र जयंती के अवसर पर इसका उद्घाटन किया जाएगा।
बैठक में विभागीय प्रधान सचिव सुनील कुमार, SUDA के निदेशक अमित कुमार, DMA निदेशक सत्येन्द्र कुमार, अपर सचिव ज्योत्षना सिंह, संयुक्त सचिव दीपक दूबे, रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह समेत जुडको व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।