Home > Education > रांची में लोक सेवा आयोग की संयुक्त सैनिक सेवा मुख्य परीक्षा 11 से 13 मार्च तक, लगी धारा 144

रांची में लोक सेवा आयोग की संयुक्त सैनिक सेवा मुख्य परीक्षा 11 से 13 मार्च तक, लगी धारा 144

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची में झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सैनिक सेवा मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च तक होगी। यह परीक्षा पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर बाद 1:00 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर बाद 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के आयोजन के लिए राजधानी में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीसी छवि रंजन ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने की रणनीति तैयार की। एसडीओ ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दी है। यानी 5 या इससे अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना कानून का उल्लंघन माना जाएगा। यही नहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने और किसी भी तरह का हथियार लाठी, डंडा, बंदूक, राइफल आदि लेकर चलने पर भी पाबंदी है। धारा 144 रांची में 11 मार्च से 13 मार्च तक रोज सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!