Jamshedpur : (Jamshedpur Fun World) जमशेदपुर के साकची आमबगान मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेले का भव्य आयोजन किया गया। झारखंड सरकार के पूर्व खाद्य सह आपूर्ति मंत्री एवं जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मेले में मुख्य आकर्षण रहे ‘सुनामी झूले’ का विधिवत उद्घाटन किया। (Jamshedpur Fun World)
Jamshedpur Fun World : छुट्टियों का बेहतरीन मनोरंजन है

Jamshedpur Fun World: उद्घाटन करते विधायक सरयू राय
इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने कहा कि फन वर्ल्ड डिजनीलैंड न केवल बच्चों बल्कि व्यस्कों के लिए भी गर्मियों की छुट्टियों में मनोरंजन का बेहतरीन साधन बन चुका है। सुनामी झूला विशेषकर बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय होने वाला है। वहीं इस बार शहर में पहली बार सिंगापुर एयरलाइंस के विमान के मुख्य द्वार का प्रतिरूप भी लगाया गया है, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Opration Sindoor : बेटियों के सम्मान पर हमला, ट्रोल आर्मी की हरकतों पर भड़के कुलविंदर सिंह
फन वर्ल्ड के आयोजक चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि इस वर्ष मेले में सुनामी झूला, रिवॉल्विंग चेयर झूला, टोरा-टोरा समेत कई रोमांचक झूले लगाए गए हैं। साथ ही मेले में ‘मिनी भारत’ की झलक भी देखने को मिलेगी, जहाँ देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक परिधान, हस्तशिल्प एवं हैंडीक्राफ्ट उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं।
चन्द्रशेखर पर्वत ने यह भी बताया कि फन वर्ल्ड डिजनीलैंड सिर्फ एक मनोरंजन मेला नहीं बल्कि यह बेरोजगारों को रोजगार देने वाला एक सामाजिक मंच भी है। मेले में लगने वाली दुकानों में अधिकतर सामान ऐसे कुशल एवं प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं द्वारा तैयार किए गए हैं, जिन्हें यह प्लेटफॉर्म अपनी प्रतिभा दिखाने और जीविकोपार्जन का अवसर देता है।
फन वर्ल्ड डिजनीलैंड में लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ खरीददारी और स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर आनंद लिया जा सकता है। यही वजह है कि जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोग भी हर साल इस मेले का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में आयोजक चन्द्रशेखर पर्वत के अलावा शत्रुघ्न गिरी, एडवोकेट समरेन्द्र सिंह, उमा सिंह, आनंद झा, राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं कौशल किशोर पर्वत उपस्थित रहे।