Home > Education > Jharkhand Education : अल्पसंख्यक शिक्षक संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन संपन्न

Jharkhand Education : अल्पसंख्यक शिक्षक संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन संपन्न

बिगड़ा काम बना रही हेमंत सोरेन सरकार : मंत्री

रांची : (Jharkhand Education) झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर समन्वय समिति का राज्यस्तरीय अधिवेशन सह सम्मान समारोह सेंट जॉन्स उच्च विद्यालय रांची में संपन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि राज्य के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार बिगड़ा काम बना रही है।

आपकी उम्मीद पिछले सरकार से कभी पूरी नहीं हुई और उन ताकतों से सरकार लड़ रही है जो आपके समक्ष समस्याएं आ रही हैं। मुख्यमंत्री के सर पर कांटों का ताज है। राज्य में अनेक समस्याएं हैं, इसके समाधान के लिए दिन रात सरकार लगी हुई है। (Jharkhand Education)

इसे भी पढ़ें – Sikh Community : कौम की चढ़दी कलां रहेगी: कुलविंदर सिंह

प्रदेश के 843 प्राथमिक एवं 134 मध्य विद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी समस्याएं तुलनात्मक रूप से कम हुई है किंतु संघर्ष जारी रखना है और इसे परिणत तक पहुंचना है। मंइयां सम्मान योजना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इसी सरकार में समाधान की संभावना है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक विद्यालयों के अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ी जाति के बालिकाओं को सरकारी विद्यालयों की भांति साइकिल एवं पोशाक वितरण करने की योजना पाइप लाइन में है।

Jharkhand Education : इन विधायकों ने भी किया संबोधित

Jamshedpur Education राज्य स्तरीय सम्मेलन

Jamshedpur Education राज्य स्तरीय सम्मेलन

इस सम्मेलन को विधायक रामचंद्र सिंह, विधायक राजेश कच्छप, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक जिग्गा सुसारन होरो, विधायक सुदीप गुड़िया, विधायक भूषण बाड़ा, बिशप आनंद जोजो ने संबोधित किया। विधायकों ने विश्वास दिलाया कि अल्पसंख्यक स्कूलों के प्रबंध को एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए समेकित प्रयास करेंगे।

 

Jamshedpur Education : सौंपा गया पांच सूत्रीय ज्ञापन 


ओल्डी पेंशन स्कीम लागू करने पर हेमंत सोरेन सरकार के प्रति आभार जताने के साथ ही झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष फादर फ्लोरेंस कुजूर एस जे ने माध्यमिक विद्यालय संबंधी पांच सूत्री, झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव निरंजन कुमार संडील ने 5 सूत्री तथा बिशप ने प्रबंधन संबंधी मांग पत्र कल्याण मंत्री को सौंपा।
फादर जे तिर्की, एंथोनी तिग्गा, बिशप विनय कंडुलना, समीउल्लाह खान, फादर अजीत कुमार खेस ने संबोधित किया।
मंच का संचालन अनीता कांडिर, अंजना बोदरा, सुभाषिनी बान ने किया। संत अन्ना बालिका मध्य एवं उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अधिवेशन की खासियत रही कि प्रबंधन समिति, शिक्षक संघ और सरकार तीनों एक मंच पर थे और उनके सुर भी समाधान की दिशा को उन्मुख थे।
झारखंड के 24 जिलों के तकरीबन साढ़े चार हजार शिक्षक शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल हुए।
इसके सफल आयोजन में कार्यालय सचिव रमेश कुमार सिंह, विनोद टोप्पो आदि के साथ केंद्रीय टीम के साथ ही रांची जिला टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। पूर्वी सिंहभूम जिला से प्रदेश स्तरीय नेता प्रभात कुमार सिंह, बसंत कुमार मिश्रा, जिला कमेटी के अध्यक्ष शशि भूषण दुबे, सचिव नागेंद्र कुमार, कुलविंदर सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक रांची गए।

You may also like
Jamshedpur Workers College : साइंस वीक के दूसरे दिन विज्ञान में प्रयोग और जिज्ञासा पर जोर
Scholarship Issue : बीएड व इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को कल्याण विभाग की लापरवाही से नहीं मिली छात्रवृत्ति, प्रदर्शन + VDO
Shaheed Diwas पर वर्कर्स कालेज में कार्यक्रम
Shaheed Diwas : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में शहीद दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
क्या आप भी मानते हैं कि ‘सर’ का मतलब है गुलामी? जानिए इसके चौंकाने वाले और असली इतिहास के बारे में

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!