न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 3 जुलाई को दो पारियों में होगी। इस परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने परीक्षा संपन्न कराने के लिए 16 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 9 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। 16 पुलिस पदाधिकारियों के साथ महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जो सुबह 5:30 बजे से परीक्षा समाप्ति तक चालू रहेगा। एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने बुधवार को डीसी ऑफिस के सभागार में मजिस्ट्रेट और परीक्षा में लगाए गए अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें दिशा निर्देश दिए। एसडीओ ने बताया कि 3 जुलाई को सुबह 7:00 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी कि परीक्षा कक्ष में घुसने से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाए। बिना तलाशी के कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करे। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी और जैमर लगाए जा रहे हैं। ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराई जा सके। बैठक में डीसीएलआर रविंद्र गागराई, मानगो के सीओ हरिश्चंद्र मुंडा, जमशेदपुर के सीओ अमित श्रीवास्तव, कार्यपालक दंडाधिकारी रश्मि रंजन, जिला शिक्षा अधिकारी एसडी तिग्गा आदि मौजूद थे।