Home > Education > जमशेदपुर : झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जमशेदपुर में रविवार को, परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

जमशेदपुर : झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जमशेदपुर में रविवार को, परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जमशेदपुर में रविवार को आयोजित की गई है। यह परीक्षा शहर में दो पालियों में 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इसके लिए 16 स्टैटिक और 9 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 16 पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुरुष और महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। साकची स्थित डीसी ऑफिस में शनिवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर डीसी ने परीक्षा की तैयारी का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर बाद 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। बैठक में एसपी सिटी के विजय शंकर, एडीएम नंदकिशोर लाल, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, डीसीएलआर रविंद्र गगराई, जिला परिवहन अधिकारी दिनेश रंजन आदि मौजूद थे।

You may also like
जुलाई को जमशेदपुर में झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, एसडीओ ने डीसी ऑफिस में बैठक कर बनाई रणनीति

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!